
नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव के वार्ड संख्या एक पंडित टोला में पोखरनुमा गड्ढे में बलाहा निवासी निरंजन पंडित के चार वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार का गड्ढे में गिरने से डुबकर मौत हो गया.ग्रामीणों ने डुबे हुए बालक को गड्ढे से बाहर निकाला व इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंचा.जहॉ चिकित्सक ने मृत घोषित किया.प्रेम की मौत खबर सुनते ही मॉ निभा देवी सहित अन्य परिजनों दहार मार कर रो रहे थे. ग्रामीण परशुराम पंडित ने बताया कि मात्र एक पुत्र था जो भगवान को प्यारे हो गए.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने मृत बच्चे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा.ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रेम कुमार खेलने के लिए घर से निकला था.आधा घंटा तक जब घर लौट कर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे खोजना शुरू किया तो पता चला कि वह गड्ढा की और खेलने गया है.आसपास के लोगों ने गड्ढा में घुस कर खोजा तो मृतक प्रेम कुमार शव मिला.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतक के पिता निरंजन पंडित के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. मुखिया तनीशी सिंह ने आपदा पदाधिकारी सह सीओ से दुरभाष पर बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की मॉग की है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!तेलडीहा में सीओ ने बाढ़पीड़ितों के बीच बॉटे राहत सामग्री
नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव में कोसी नदी के बाढ़ की चपेट में आने से जलमग्न हो गया है.भाजपा व जदयू नेता एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा लगातार मॉग पुर आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान ने राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार अमर मुखिया उमाकांत शर्मा, वार्ड सदस्य रामचंद्र शर्मा के सहयोग से सरकारी स्तर पर 157 बाढ़पीड़ितों के बीच चुरा,चना चीनी, प्लास्टिक सीट सहित अन्य समान राहत सामग्री के रुप में दिया गया.साथ ही बाढ़ से पुरी तरह चारो और से पानी घिर जाने के कारण सरकारी स्तर से आवागमन के लिए एक नाव दिया गया है.
बाईक व ऑटो में टक्कर महिला जख्मी
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप के पास बाईक व ऑटो की टक्कर में हुआ.जिससे बाईक पर सवार महिला जख्मी हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो नवगछिया की ओर से पसराहा की और जा रहा था.पीछे से अनियंत्रित बाईक सवार एनएच पर अचानक गड्ढा आने पर टेंपो चालक ने ब्रेक लगाया जिससे ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रही बाईक से ऑटो में धक्का लग गया.जिससे बाईक पर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई.स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला का प्राइवेट अस्पताल मधुरापुर बाजार में इलाज करवाया.चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया.