नारायणपुर – प्रखंड के एन एच 31भ्रमरपुर इंदिरा चौक के पास सोमवार को यात्री से भरी अनियंत्रित ऑटो पानी भरे गड्ढे में पलटने से सवार जख्मी हो गया.चालक ऑटो छोड़कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.ग्रामीणों के प्रयास से जख्मी का प्राथमिक उपचार मधुरापुर बाजार के प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चिकित्सक ने जख्मी को खतरे से बाहर बताया. ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची बिहपुर पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी.बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया गया जख्मी सहरसा जिले की निर्मला देवी और उर्मिला देवी के साथ जयमाला देवी,सोनी देवी,सुला देवी,प्रमिला देवी जख्मी हुई है.

बताया जाता है कि वीरबन्ना के जयनाथ तांती के रिश्तेदार दीपक मंडल अपने पुत्र एवं पुत्री का मुंडन करवाने भ्रमरपुर दुर्गा मंन्दिर से बिहपुर जा रहे थे.एन एच 31 पर ढलान पर चालक द्वारा असंतुलित होकर ऑटो पीछे पलटकर पानी से भरे गड्ढे में जा पलटा. आसपास के लोगों ने टेंपो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए भेजा गया.