
मधुरापुर बाजार में पुलिस पर पथराव
दो चोटिल
नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के पुर्वी रेलवे समपार के पास मंगलवार की संध्या लगभग 5:30 बजे सब्जी बिक्रेता के साथ भवानीपुर थाना के सअनि अनिल रविदास के साथ दुकान बंद करने के दौरान नोंक झोंक के बाद बलप्रयोग के बाद असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव का मामला प्रकाश में आया है.मालूम हो कि कोनटेंनमेंट जोन घोषित होने के बाद मधुरापुर बाजार सील किया गया था. व्यवसाइयों के पहल पर सुबह 10 बजे से 4 बजे तक दुकान खुलने का प्रस्ताव दिया गया था.
वावजूद देर संध्या सड़क किनारे सब्जी दुकान खोलने पर जाम की समस्या लगे रहने के कारण भवानीपुर पुलिस द्वारा बंदी कराया जा रहा था.सब्जी विक्रेता के पक्ष में असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर पुलिस को खदेड़ दिया गया इस दौरान मो.नियामुल एवं भवानीपुर पुलिस के सअनि परमहंस सिंह चोटिल होने का मामला प्रकाश में आया है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन जाम होने के कारण सड़क किनारे लगे सब्जी बिक्रेता को पुलिस द्वारा हटाने के लिए कहा गया जिसपर पुलिस और सब्जी बिक्रेता में नोंक झोंक हुआ.
नोंक झोंक के बाद मौजूद भीड़ से पुलिस पर पत्थरबाजी होने लगी.भीड़ से पत्थरबाजी होने पर बचने के लिए पुलिस पीछे हटी. इसी बीच नियामुल और एएसआई परमहंस सिंह को चोट आई.जबकि नियामुल ने बताया कि पुलिस की लाठी से चोट लगा है पत्थरबाजी होने से लोगों के बीच वहॉ अफरा तफरी मच गई. सुचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तब तक माहौल शांत हो चुका था.थाना प्रभारी द्वारा व्यवसाई समाज के लोगों से भी बातचीत किया गया.लेकिन नोंक झोंक और पत्थर बाजी के बारे में कहा की इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मामले को सुलझाने के लिए भवानीपुर ओपी परिसर में सब्जी बिक्रेता के साथ सुबह सात बजे बैठक रखा गया है.मधुरापुर बाजार में घटनास्थल का स्थिति सामान्य है.