नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के नुरउददीनपुर गांव के 55 वषॆय वृद्ध मदन मोहन मंडल गुरुवार की सुबह शौच के लिए जाने के दौरान बाॅस द्वारा बनाई गई चलंत शोचालय से फिसलने से डुब कर मौत हो गई. दुसरी और बिशनपुर गांव में घर के अंदर चौकी पर से बच्चों बच्चे में खेलने के दौरान गिरने से ज्यादा पानी होने के कारण संजय मंडल की 10 वषॆय पुत्री पाॅचवीं कक्षा की छात्रा अंशु कुमारी की डुबने से मौत हो गयी मौके पर पहुंचे
मुखिया रूपेश कुमार मंडल एवं पंचायत समिति सदस्य सरधारी मंडल ने नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह व सीओ विनोद कुमार एवं बिहपुर थानाध्यक्ष राजैश शरण को घटना की जानकारी दुरभाष से दी. सीओ बिनोद कुमार ने बताया मायागंज अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा आपदा विभाग से मिलने वाली राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!