images17

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में पूर्ववर्ती छात्रों का समागम समारोह का सफल आयोजन प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पूर्ववर्ती छात्र छात्राओँ का तिलक एवं बैज लगाकर बंद बाजे के साथ स्वागत समारोह किया गया. समारोह का प्रारम्भ प्राचार्य डॉ  ब्रजेश कुमार ने पूर्ववर्ती छात्रों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में प्राचार्य  ने उनका स्वागत करते हुए विद्यालय के उपलब्धियों को विस्तार से बताया तथा भरोषा दिलाया कि इस तरह के आयोजन अब प्रत्येक वर्ष होंगे साथ ही उन्होंने अपील किया की अधिक से अधिक संख्या में पूर्ववर्ती छात्र सम्मिलित हों. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा  ने सरस्वती वंदना से किया. हरियाणा में फ़ूड एवं न्यूट्रिशन में बीटेक कर रहे सानु साह, अंग्रेजी में स्नातकोत्तर कर रहे विक्की कुमार, अपने अनुभवों के आधार पर विद्यालय में अनुशासन को अतिमहत्वपूर्ण बताया. जलन चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर से आये डॉ रमाशेखर सुमन को सर्वसम्मति से पूर्ववर्ती छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया. डॉ सुमन ने विद्यालय जीवन के अनुभवो को बताते हुए छात्र छात्राओं को पढाई के तौर तरीके भी बताये तथा विद्यालयी जीवन मोबाइल के प्रयोग से दूर रहने का सलाह भी दिया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह पुवॆक हुआ कायॆक्रम में कायॆक्रम के द्वारा प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया. पूर्ववर्ती छात्र अमित राज द्वारा प्रस्तुत गीत ने समां बाँध दिया विदित हो कि अमित राज इंडियन आइडल में आडिशन भी दे चुके हैं. उपप्राचार्य बिपिन कुमार के धन्यवाद ज्ञापन तथा अगले वर्ष पुनर्मिलन के प्रण के साथ कार्यक्रम समाप्त किया. इस कार्यक्रम के समन्वयक श्री अजीत कुमार की भूमिका काबिलेतारीफ थी. दुबे सर एवं वंदना मैडम ने स्काउट एवं गाइड टीम के साथ कार्यक्रम के सफल सचालन किया. मौके पर बायो शिक्षक डा उमाशंकर प्रसाद सहित  विद्यालय के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति एवं दायित्व निर्वहन सराहनीय रहा.