नवगछिया :  खरीक इकाई के अन्तर्गत कोसी प्रभावित मैरचा गाँव में बच्चे के बीच पाठ्यक्रम समाग्री वितरण किया गया. अभाविप के एसफस जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि लगातार एसफस के माध्यम से विभिन्न बाढ प्रभावित स्थानों पर बच्चे के भविष्य को देखते हुए उनके लिए आवश्यक पाठ्यक्रम का वितरण किया जा रहा है.

अभाविप कार्यकता सुमित जी ने बताया कि खरीक प्रखण्ड में सबसे ज्यादा बाढ के कारण मैरचा गाँव हुआ है उसी गाँव में छोटे छोटे नौनिहाल बच्चे के बीच उनके पढने के लिए आवश्यक पाठ्यक्रम का वितरण किया गया.

प्रखण्ड संयोजक अजय कुमार ने बताया कि कोरोना काल, बाढ ज़ैसे दुर्लभ समय में भी एसफस के माध्यम से सेवा कार्य का किया जा रहा है,जओज़्अभाविप समाज के लिए समर्पण भाव से समाज के लिए लगातार लगे हुए है. वही मौके पर एसफस जिला संयोजक अनुज चौरसिया, प्रखण्ड संयोजक अजय कुमार, अभाविप के सुमित जी, राहुल जी, मिलन कुमार, गोविन्द कुमार आदि मौजूद थे!

Whatsapp group Join