
नवगछिया : 74वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा स्टेशन रोड में हरिकुंज के पास किया गया।जिसमें संस्था के सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा(सोनी) के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।जिसके बाद सचिव ने अपने संबोधन में देश के प्रति कुर्बानी देने वालों वीर योद्धाओं के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रधांजलि अर्पित की,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!साथ ही अभी चीन द्वारा सीमा क्षेत्र में जो विवाद उतपन्न किया जा रहा है उसकी घोर निंदा करते हुए,भारतीय सेनाओं के पराक्रम की सराहना की।इस दौरान सभी नगरवासी से चीन द्वारा निर्मित सामानों की खरीददारी ना करने की सलाह देते हुए चीन को आर्थिक दबाब में भी लाने का आग्रह किया।
इस उत्सव में लायन डिस्टिक चेयरपर्सन लायन पवन सर्राफ,लायन अजय रुंगटा,लायन मोहन चिरानियाँ,लायन कमलेश अग्रवाल,लायन बिनोद केजरीवाल,लायन अशोक गोपलका, लायन प्रवीण भगत,लायन मनोज सर्राफ,सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों सहित अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी जी की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी।