नवगछिया : 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर बनाया जाएगा।

अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड विशेष अभियान चलाकर बनाया जा रहा है। कहा कि अगर किसी आदमी को इसमें परेशानी होती है तो अनुमंडल अस्पताल में आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।