नवगछिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा 66 वा राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में हो रहे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नवगछिया इकाई मे चलाया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन नगर उपाध्यक्ष अरविंद सर, जिला संयोजक पंकज कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, नगर मंत्री राहुल राजपाल, कार्यक्रम संयोजक सुजीत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम संयोजक सुजीत सिंह चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वा राष्ट्रीय अधिवेशन संघ एवं समरसता की भूमि नागपुर में हो रहा है। कोरोना महामारी के कारण इस बार सभी को अधिवेशन में सीधे जुड़ने का मौका नहीं मिल पाया इस लिए अधिवेशन का लाइव प्रसारण पूरे देश के इकाइयों में किया गया है, इसी के तहत नवगछिया इकाई मे भी इसका लाइव प्रसारण किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के नगर उपाध्यक्ष अरविंद सर ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य का बात है इस बार अधिवेशन अपने अपने मुख्यालय पर ही सभी कार्यकर्ताओं को देखने का मौका मिल पाया है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि 66 वा राष्ट्रीय अधिवेशन का नागपुर कर आज विधिवत उद्घाटन हुआ जो दो दिनों तक चलेगा।