
भागलपुर। कोसी बेसिन में भारी वर्षापात को लेकर जल संसाधन विभाग ने भागलपुर प्रशासन को अलर्ट किया है। विभाग ने शनिवार दोपहर 12 बजे वीरपुर बराज से करीब 6.81 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की संभावना को देखते हुए भागलपुर और नवगछिया प्रशासन को आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बेतार संदेश के बाद भागलपुर में पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि स्थिति पर हमारी पूरी नजर है। जिलास्तर पर गठित दल की गश्ती तटबंधों पर लगाई गई है। फिलहाल गंगा का पानी कम हो रहा है। कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।