नवगछिया । नवगछिया सहित मधेपुरा, खगड़िया जिले में अपराध की वारदात को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी मुकेश यादव को नवगछिया के नदी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। मुकेश हत्या, रंगदारी, अपहरण, फसल लूट के एक दर्जन कांडों में फरार चल रहा था।

वह पुलिस की टॉप टेन अपराधियों की सूची में भी शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि शबनम यादव के बासा के पास 29 नवंबर 2023 कुख्यात अपराधी शबनम यादव सहित व गिरोह के आठ सदस्य बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे। आठ अपराधकर्मियों में से दो को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था।

इस संबंध में नदी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत नामजद आठ अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में सात अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कांड में फरार चल रहे अभियुक्त मुकेश यादव के विरुद्ध फरारी रौल समर्पित की गई थी। इसके बाद उसके ऊपर पुलिस मुख्यालय से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि गठित टीम ने बुधवार को मुकेश यादव निवासी नारायणपुर को नदी थाना क्षेत्र के आहुति से गिरफ्तार किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान एचडीपीओ ने बताया कि मुकेश यादव पर भवानीपुर, पसराहा (खगड़िया), आलम नगर(मधेपुरा) सहित अन्य थानों में दो दर्जन के अधिक केस दर्ज हैं।