
नवगछिया : भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा के अजेश कुमार सिंह ने गांव के कुछ लोगों पर उनकी जमीन से चोरी-छिपे 33 जलेबी के पेड़ काटने और लकड़ी बेच देने का गंभीर आरोप लगा भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में अजेश कुमार सिंह ने उल्लेख किया है कि वह काम के सिलसिले में दिनभर घर से बाहर रहते हैं, जिस कारण उन्हें पेड़ काटे जाने की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके हिस्से की जमीन से कुल 33 पेड़ काटे गये हैं, जिससे लगभग नौ ट्रेलर लकड़ी निकाली गयी. उन्होंने बताया कि इनमें से दो ट्रेलर लकड़ी भवानीपुर के एक आरा मील में रखी गयी है, जबकि बाकी लकड़ी कहां छिपायी गयी है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल पायी है.
जब उन्होंने नगरपारा के मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह को जानकारी दी, तो लकड़ियों को खेत से हटा कर किसी अज्ञात स्थान पर छिपा दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी जमीन का एक हिस्सा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिसकी शिकायत उन्होंने पहले भी की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.पीड़ित ने पुलिस से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि कर जांच शुरू करने की बात कही है.