नवगछिया : कोसी नदी पर फुलौत में निर्माणाधीन नया फोरलेन पुल के निर्माण और बिहपुर से वीरपुर के बीच करीब 30 किलोमीटर पेव्ड सोल्डर निर्मित टू लेन सड़क के लिए गाइड बांध बनाया जाएगा।

इसके लिए सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग (मॉर्थ) के सहायक कार्यपालक अभियंता सुधीर मौर्य ने जिला प्रशासन से अधिग्रहित जमीन का निबंधन शुल्क मुफ्त मांगा है। उन्होंने डीएम को पत्र लिखा है। मॉर्थ ने प्रशासन को बताया कि बिहपुर साइड ए-2 है। यहां गाइड बांध के लिए 3.4 एकड़ जमीन निजी रैयतों से ली गई है।

बिहपुर अंचल के हरियो और तुलसीपुर मौजा में गाइड बांध के लिए ली गई जमीन का ब्योरा भी दिया गया है। मॉर्थ के पत्र को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए भेज दिया है।