
नवगछिया : पुलिस ने एक बदमाश को अरेस्ट किया है। लंबे समय से फरार चल रहे और पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल कुख्यात अपराधी बिट्टू यादव को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी के संबंध में भवानीपुर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिट्टू यादव इलाके में छिपा हुआ है। सूचना के सत्यापन के बाद तुरंत विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने उसे धर दबोचा।
महेश कुमार ने बताया कि आरोपी बिट्टू यादव नवगछिया, सहरसा, खगड़िया सहित आसपास के कई जिलों में आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।
छह से अधिक गंभीर मामले दर्ज
बदमाश पर लूट, रंगदारी, हत्या के प्रयास जैसे छह से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही हैl क्योंकि वह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

मामले में एसटीएफ भी लंबे समय से सक्रिय थी और बिट्टू की तलाश में जुटी हुई थी। STF के इनपुट और स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।