नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में कुल 22 लोग संक्रमित पाये गए हैं. संक्रमित पाये गए लोगों में रंगरा से 12, गोपालपुर से सात, बिहपुर से दो और खरीक से छः हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रंगरा में 12 लोग कोरोना संक्रमित

– सभी संक्रमित मुखिया जी टोला रंगरा के

नवगछिया – रंगरा पीएचसी में हुए रेपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट में कुल 12 लोग संक्रमित पाये गए हैं. सभी संक्रमित आस पड़ोस के ही हैं और सभी रंगरा पंचायत के मुखिया जी टोला में रहते हैं. डॉ रंजन ने बताया कि रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद बांड भरवाने और कोविड केयर सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

कालिंदीनगर में छह व सैदपुर में एक कोरोना संक्रमित मिले

गोपालपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर द्वारा मध्य विद्यालय कालिंदीनगर में शिविर लगाकर रैपिड एंटीजन किट से 150 लोगों की जाँच की गई. जिसमें छह कालिंदीनगर के व एक ग्रामीण सैदपुर के कोरोना संक्रमित पाये गये. यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने दी.

खरीक में एक संक्रमित

खरीक पीएचसी में किया गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में खरीक से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.