
नवगछिया में 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में करीब 30 यात्री घायल हो गए। इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल सभी यात्री की हालत खतरे से बाहर है। घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बस कटिहार से भागलपुर की ओर जा रही थी। दूसरे बस भागलपुर से अररिया जा रही थी। ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने यात्रियों को गाड़ी से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस टीम छानबीन कर रही है
परबत्ता थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।