नवगछिया : कल्याणकारी व सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में मची लूट, भ्रष्टाचार, बाढ़, कटाव, तबाही मचाती स्मार्ट मीटर आदि सवालों पर भाकपा–माले के नवगछिया प्रखंड के कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक स्थानीय कदवा के गंगानगर में हुई।
बैठक में शामिल भाकपा–माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि नीतीश–भाजपा शासन में हर तरफ मची लूट और धांधली से गरीब परेशान हैं। अब राशन कार्डधारकों की पहचान करने को भी सरकारी तंत्र ने गरीबों से अवैध वसूली का जरिया बना लिया है।
जिला कमेटी सदस्य सह इनौस के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि भाकपा–माले 15 नवंबर को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगा।