नवगछिया : तेतरी गांव के करवा लिया धार के पास 14 नंबर सड़क की स्थिति बदहाल है कलबलिया धार में गंगा का पानी उतरने से 14 नंबर सड़क पर अत्यधिक दबाव है जिससे यहां रिसाव शुरू हो गया है मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के लोग दिन-रात बचाव कार्य में लगे रहे. टटो पर बोरे देकर बंद करने का प्रयास किया जा रहा है बता दे कि पूर्व के वर्षो में यहां सड़क ध्वस्त हो चुकी है

इस बार सड़क नहीं बचाई गई तो विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ जाएगा और नवगछिया के 3 पंचायतों का प्रखंड अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क भंग हो जाएगा पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता रवि रंजन और कनिया अभियंता मनोज कुमार बचाने में रहे हैं

बुढ़िया बांध वर्क निचले इलाके में फैला पानी

नवगछिया : जहांगीरपुर बैसी गांव को सुरक्षा प्रदान करने वाला जमीनदारी बांध/ बुढ़िया बांध मंगलवार को ध्वस्त हो जाने के कारण ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के साथ बांध को सील कर दिया है हालांकि तब तक जहांगीरपुर गांव के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी फैल गया था ग्रामीण समाजसेवी अवधेश यादव ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गई है ग्रामीण मोहम्मद इफ़्तेख़ार और मोहम्मद न्याज ने बताया कि तटबंध पर करीब 15 दिनों से कोसी नदी का अधिक दबाव था जल संसाधन विभाग ने बचाव कार्य बंद कर दिया है ग्रामीण अवधेश यादव अन्य लोगों ने जल संसाधन विभाग के कार्य शुरू करने की मांग की है

Whatsapp group Join