बिहपुर : प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम प्रांगण में श्री-श्री 108 उत्पन्ना एकादशी, संकीर्तन यज्ञ समिति मड़वा के संयोजन में दो दिवसीय 109वां वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह का समापन बुधवार को हो गया।
समारोह में सिमरा के चंदन महंत और कटरिया के मंटु महंत ने अपने मधुर वाणी से प्रभु भजनों की प्रस्तुति से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
वहीं स्वर कोकिला आकाशवाणी/रेडियो स्टेशन की गायिका संध्या मिश्रा ने घर में पधारो-गजानन जी, रिद्धि -सिद्धि के दाता, मेरे घर राम आए हैं आदि भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को पूरी तरह से भाव विभोर कर दिया।