
नवगछिया : नगर परिषद नवगछिया मे प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद सभापति प्रीति कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, उपसभापति रश्मिरथी सहित सभी पार्षदों ने भाग लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक में दिवाली के अवसर पर बाजार को साफ सुथरा रखने, लाइटिंग की व्यवस्था करने की बात तय हुई। बताया गया कि छठ पर्व पर 30 घाटों में 18 को कृत्रिम घाट बनाया जाएगा। जहां महिलाओं के लिए कृत्रिम चेंजिम रूम, सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। छठ पर्व तक खुले में मांस, मछली की बिक्री नहीं होगी।
दुकान खुलने पर दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। पॉलीथिन बंद होने के मद्देनजर लोगों की समस्याओं को देखते हुए बाजार में बैग एटीएम खोलने की बात तय हुई। जिसमें 10 रुपये का सिक्का डालकर बैग निकाला जाएगा।