नवगछिया : शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर गुरुवार को होलिका दहन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। दैनिक भास्कर की अपील पर गोशाला समिति ने होलिका दहन में गोकाष्ठ वितरण करने का निर्णय लिया है। गोशाला के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया कि शहर के सभी चौक-चौराहों पर होने वाले होलिका दहन में गोशाला की ओर से निःशुल्क गोकाष्ठ उपलब्ध कराया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोशाला के कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सभी जगहों पर खुद से गोकाष्ठ पहुंचाएंगे। जो भी गोकाष्ठ लेना चाहते है। वो 8298817191 नंबर पर संपर्क कर कोतवाली चौक समीप गोशाला परिसर आकर निःशुल्क गोकाष्ठ लें सकते है। गुरुवार शाम तक गोकाष्ठ का वितरण होगा। इन जगहों पर भी गोकाष्ठ के लिए संपर्क कर सकते है।

इधर, सबौर के दीपक भंडार, से भी आप होलिका दहन के लिए गोकाष्ठ खरीद सकते हैं। मोबाइल नंबर 9955432161 और नवगछिया के गोपाल गोशाला के प्रबंधक अशोक शर्मा के मोबाइल नंबर 7488836877 पर संपर्क कर सकते हैं