नवगछिया : नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आशाटोल महवागढ़ चैती दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार की अल सुबह करीब तीन बजे भोजपुरी गाना बजाने से मना करने पर एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. गंभीर स्थिति में युवक को मायागंज लाया गया जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया गया कि नाट्य कला मंच पर स्थानीय व बाहरी कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत किया जा रहा था. इसी बीच गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें रायपुर के स्व महेंद्र शर्मा के पुत्र प्रवीण शर्मा ने आशाटोल गांव के पूर्व सैनिक अशोक शर्मा के पुत्र संजीव कुमार उर्फ मुन्ना को गोली मार कर जख्मी कर दिया. मुन्ना आधार कार्ड सेंटर चलाता है. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले गये.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हिंदी और भोजपुरी गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद

ग्रामीणों के मुताबिक घटना की रात विवाद की शुरुआत हिंदी व भोजपुरी गाना बजाने को लेकर हुआ. प्रवीण भोजपुरी गाना बजवाने कह रहा था. जबकि संजीव उर्फ मुन्ना बड़े-बुजूर्गों का हवाला देकर मर्यादित हिंदी गाना बजने देने की बात कह रहा था. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा. झगड़ा, मारपीट व फिर गोलीबारी हो गयी. चर्चा यह भी है कि सोमवार की सुबह गांव के ही उमेश उर्फ आशीष की पत्नी रीता देवी की मेला प्रागंण में ही बिजली करंट की चपेट में मौत हो गयी थी. मेला कमेटी व अधिकांश ग्रामीण देर रात तक महिला के दाह-संस्कार में शामिल थे. निर्धन की बेटी नामक सामाजिक नाटक का मंचन होना था लेकिन अधिकांश पात्र अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे इसलिए नाटक भी नहीं हुआ.

संजीव उर्फ मुन्ना को तीन गोली मार कर किया गंभीर

जख्मी की बहन रानी कुमारी ने बताया कि नाच-गाना के दौरान संजीव उर्फ मुन्ना को तीन गोली रायपुर के प्रवीण शर्मा द्वारा मारी गयी है. गोली जांघ के ऊपरी हिस्सा व पेट में मारी गयी है. घटनास्थल के पास ग्रीन रूम में यूं ही पात्रों के नाट्य संबंधी सामान रखे हुए थे. वहीं, दो अलग-अलग रूम में करीब आधा दर्जन से अधिक शराब की खाली बोतलें बिखरी हुई थी. इधर, घटना के बाद गुस्साये 60- 70 लोगों ने आरोपित प्रवीण शर्मा के घर पहुंच कर हो-हल्ला किया और वहां खड़ी स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया. जख्मी पक्ष के त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि हमलोग के द्वारा वाहन क्षतिग्रस्त करने की बात गलत है. हमलोग इलाजरत जख्मी के साथ हैं. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि जख्मी युवक से मिल कर घटना की जानकारी ली गयी है. मामले में रायपुर के महेंद्र शर्मा का पुत्र प्रवीण शर्मा व दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है.