नवगछिया : सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते मंगलवार को उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक अमित कुमार झा (27) नवगछिया के गोपालपुर स्थित सैदपुर निवासी सुधाकर झा का पुत्र था। बुधवार को बरारी पुलिस कैंप के पुलिस पदाधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के दिन ही परिजनों ने गोपालपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बुधवार शाम करीब पांच बजे कजरैली बाजार में तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमे ऑटो सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मोजाहिदपुर थाना के मौलानाचक के निवासी मो. अंजुम (40) के रूप में हुई है।
कजरैली पुलिस ने ट्रैक्टर और ऑटो को जब्त कर लिया है। घायल को मायागंज भेजा है। ऑटो सवारी लेकर गोरहट्टा चौक से अमरपुर जा रहा था। तभी कजरैली के पास हादसा हुआ।