नवगछिया : विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर एक हाइवा के खड़े ट्रक से टकरा जाने से भीषण दुर्घटना घटी. हाइवा के चालक राकेश राय की तुरंत मौत हो गई, जबकि उनके भाई और हाइवा के चालक सिंटू राय गंभीर रूप से घायल हो गए।
हाइवा बांका से बालू लेकर कुरसेला के भटगामा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. राकेश राय की मौके पर ही मौत हो गई और सिंटू राय को इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल ले जाया गया.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा गया और उसके बाद उसे परिवार को दे दिया गया। राकेश राय, जिनकी आरती कुमारी से शादी को कुछ महीने हुआ था । परिवार इस नुकसान से दुखी है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।