
नवगछिया : लंबे समय से राघोपुर-काजीकौरैया तटबंध पर झोपड़ी बनाकर रह रहे विस्थापितों को हटाने के लिए शनिवार को सीओ अनिल । भूषण, राजस्व अधिकारी पुंकेश राज और पुलिस टीम के साथ पहुंचे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जैसे ही जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई पूर्व जिला पार्षद विजय मंडल ग्रामीणों के साथ पहुंचे और सीओ से कहा कि सभी विस्थापित हैं। इनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। अब तकें इनलोगों को जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसलिए, तटबंध को खाली करने के लिए समय दीजिए।
इस पर सीओ ने कहा कि रविवार तक हर हाल में तटबंध पूरी तरह खाली कीजिए। अन्यथा सोमवार को प्रशासन बांध को खाली कराएगा। पूर्व जिला पार्षद ने अफसरों की की मौजूदगी में ही ग्रामीणों के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य शुरू किया। इसके बाद अफसरों की टीम लौट गई