नवगछिया । नवगछिया सहित आसपास के प्रखंडों में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने एसडीपीओ ओम प्रकाश की उपस्थिति में ध्वज फहराया एवं सलमी ली। एसपी पूरण कुमार झा ने नए पुलिस लाइन में झंडा फहराया एवं परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।
एसडीपीओ ओमप्रकाश ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में ध्वज फहराया। नगर परिषद नवगछिया के प्रांगण में सभापति प्रीति कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित पार्षदों की उपस्थिति में ध्वज फहराया।
इस मौके पर इस मौके पर विधायक सह सचेतक बिहार विधानसभा नरेंद्र कुमार नीरज उपस्थित थे। जीबी कॉलेज में प्राचार्य शिवशंकर मंडल ने ध्वज फहराया। अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. वरुण कुमार ने स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।
क्लीन एण्ड ग्रीन नवगछिया फाउंडेशन के द्वारा 78 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सचिव राजीव गुप्ता के द्वारा नंदलालबाबू चौक प्रातः 8:30 बजे झन्डोतोलन किया गया झन्डोतोलन कार्यक्रम में सभी ने झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गीत गया एवं सभी के बीच मिठाई बितरण कि गई इस उपलक्ष पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव वार्ड पार्षद पप्पू यादव अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह संयोजक श्रीधर शर्मा कोषाध्यक्ष बिक्रम भुडोलिया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया अरुण मावन्डिया जयप्रकाश भगत सन्तोष गुप्ता सुनिल शर्मा आदी सदस्यो के अलावा नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया जागृति शाखा ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर मारवाड़ी विवाह भवन में अध्यक्ष पारस खेमका सचिव नीतू चिरानियाॅ ने सुबह 8.25 पर झंडा तोलन का कार्यक्रम किया। इसमें शाखा अध्यक्ष रश्मि सराफ, कंचन खेमका, रितु चिरानिया, कविता अग्रवाल, चित्रा टिंबरेवाल, शालिनी चौधरी रीता गड़ोदिया, सीमा गड़ोदिया उपस्थिति रही।