नवगछिया| बभनगामा एवं अमरपुर के बीच टोटो चालक को हथियार के बल पर ई-रिक्शा, नकदी और मोबाइल लूट लिया गया था। जिसको लेकर टोटो चालक अवधेश कुमार शाह के लिखित बयान पर बिहपुर में मामला दर्ज किया गया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया एसपी द्वारा टीम गठित की गई थी। जिसमें घटना में संलिपित अभियुक्त कुंदन कुमार को 24 नवंबर उसके परबत्ता स्थित घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी नवगछिया डीएसपी मुख्यालय मनोज सुमन ने जानकारी दी। बताया कि इस मामले में पूर्व में भी दो अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी कुंदन कुमार ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।