नवगछिया : प्रखंड के भवानीपुर गौरा बहियार दोह के पास जलकर पर अपराधी मुन्ना मंडल का जुटान था। गुप्त सूचना पर भवानीपुर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर शुक्रवार की रात रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा के अंकित सिंह उर्फ आजाद सिंह,

भवानीपुर के शशि मंडल, विकास कुमार और नवगछिया नागरा जमालपुर टौल नीरज कुमार को तीन अवैध हथियार और तीन तेज धार वाले हथियार और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि सभी के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज कर ली गई। मुन्ना मंडल फरार है।