नवगछिया | स्वतंत्रता दिवस पर बाल भारती विद्यालय (गोशाला रोड) व बाल भारती (पोस्ट आफिस रोड) में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। इसमें प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डीपी सिंह के साथ शिक्षक मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने सुबह 08:50 में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर विद्यालय के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। एनसीसी बटालियन एवं स्काउट-गाइड के जवानों का निरीक्षण कर सलामी दी।
वहीं, पोस्ट ऑफिस रोड में बाल भारती प्रबंधन समिति के सचिव अभय प्रकाश मुनका ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन दसवीं वर्ग की छात्रा वैष्णवी, पलक, प्रकृति, यशी एवं शाहिना ने की। कृष्ण वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। “फणी डांस-ना मांगे सोना चांदी” ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की तैयारी निभाष मोदी ने करवाई। ऐसे अविस्मरणीय कार्यक्रम को देखकर समारोह में उपस्थित विद्यालय प्रवंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा व डा. बीएल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, कार्यकारिणी सदस्य नरेश केडिया, विनोद खंडेलवाल, बालकृष्ण पंसारी,पप्पू चिरानियाँ,नीरज चिरानियाँ, गौरीशंकर सर्राफ,पंकज टिबड़ेवाल एवं सेवा निवृत एडीएम जयशंकर मंडल आदि ने बच्चों एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया। विद्यालय सचिव प्रवीण, ने गोशाला रोड में उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया। बाल भारती में परेड करते कैडेट्स।