खरीक। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण जाह्नवी चौक-राघोपुर सड़क पर बने स्लूईस गेट से सोमवार को अचानक तेज गति से पानी का रिसाव शुरू हो गया। जिसकी जानकारी मिलते ही इलाके में खलबली मच गई एवं लोगों ने अपने घर का सामान समेटना शुरू कर दिया।

वहीं जानकारी पर सैकड़ों की संख्या मे पहुंचे लोगो ने पूर्व जिप सदस्य विजय मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार महतो, सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश क्रांति अर्जुन साह आदि के नेतृत्व मे आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू कर किसी तरह काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। किन्तु अब भी स्थिति भयावह बनी हुई है।

वहीं डीएम सुब्रत कुमार सेन भी स्लुईस गेट के पास पहुंचे जहां मौजूद लोगों ने डीएम से युद्ध स्तर कार्य कराने की मांग किया। जिसपर सकारात्मक आश्वासन दिया । वही कोसी नदी भी बाढ़ का कहर वरपाने मे कोई कसर नही छोड़ रही है। लोकमानपुर एवं सिहकुंड में भी बाढ़ की स्थिति काफी भयावह बनीं हुई है ।

Whatsapp group Join