नवगछिया : 76वीं एनसीसी स्थापना दिवस पर बाल भारती विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम डिप्टी कमांडर एनसीसी कर्नल सुखबीर पूनिया को विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डिप्टी कमांडर के अलावा सीनियर जज फिरोज अकरम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ. बीएल चौधरी, सचिव अभय प्रकाश मुनका, सेवानिवृत एडीएम जयप्रकाश मंडल ने दीप प्रज्वलन किया।
विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने विद्यालय में चल रहे एनसीसी यूनिट के कार्यों की चर्चा की। प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने एनसीसी के स्थापना और इतिहास पर विस्तृत चर्चा की। कर्नल पूनिया ने कहा कि एनसीसी एकता और अनुशासन की शिक्षा देने का कार्य करता है और कैडेट्स में समाज सेवा और देश सेवा की भावना को जागृत करता है।
सीनियर जज अकरम ने अभी तक के एनसीसी के स्वरूप पर विस्तृत व्याख्यान दिया और बताया कि किस तरह एनसीसी हमेशा देश सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाता रहता है। छात्रों और एनसीसी कैडेट्स की ओर से कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। गणेश वंदना, महिषासुर मर्दिनी और ड्रामा द्वारा बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम संचालन विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने किया।