नवगछिया – नवगछिया स्टेशन रोड स्थित नवगछिया के मनियमोर निवासी मुख्तार अहसन के मेडिकल स्टोर से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की चोरी कर ली है और दुकान को तहस नहस कर दिया है. दुकान मालिक ने मामले की प्राथमिकी नवगछिया राजकीय रेल थाने में दर्ज करायी है.
दुकानदार ने बताया कि वह सुबह घर में थे तो उनके बगल में ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने फोन पर बताया कि उनके दुकान में चोरी हो गई. जब वह दुकान आए तो उन्होंने देखा कि दुकान के पीछे वाले वेंटिलेशन को तोड़कर चोर दुकान में दाखिल हुआ था. उन्होंने बताया कि चोरों ने काउंटर के दराज में रखा ₹9000 की रेजगारी और एक बैटरी व इनवर्टर की चोरी कर ली है.

और दुकान को तहस-नहस कर दिया है. मालूम हो कि स्टेशन रोड पर चोरी की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं. चोरों के आतंक से स्टेशन रोड के दुकानदार दहशत में हैं. नवगछिया रेल पुलिस ने दुकानदार को जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया है.