
नवगछिया : सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा निवासी मुख्य आरोपी मो. गालिब , बन्नी कुमार, अंजनी व रितिक कुमार शामिल हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की जांच की तो मामला सत्य पाया गया। इसके बाद रंगरा थाने की पुलिस और डीयूआई की टीम ने छापेमारी कर बारी-बारी से चारों को सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को नवगछिया एसडीपीओ आेमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सूचना मिली कि मो. गालिब आलम नामक व्यक्ति ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट वायरल किया है।
सूचना के सत्यापन के बाद सबसे पहले मुख्य आरोपी मो. गालिब आलम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि सोशल मीडिया पर 3-4 आपत्तिजनक फोटो शेयर किया गया था। लेकिन जिस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाए जा रहे हैं, उसे मैंने पोस्ट नहीं किया था। इसके बाद पुलिस ने आवेदक रितिक कुमार को बुलाकर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि 2-3 सहयोगियों के साथ मिलकर फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर उसमें एडिट कर वायरल किया था।