
गोपालपुर :अंचल प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध के पास सोल कटिंग के निकट मछुआरों द्वारा लगाए गए जाल जब्त कर लिए। सुबह सीओ रोशन कुमार, गोपालपुर थाना के अधिकारी, जल संसाधन विभाग के अभियंता ने छापेमारी की और बड़े पैमाने पर मछुआरों के जाल जब्त गोपालपुर थाना लाया गया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सीओ ने बताया कि सोल कटिंग की जगह से मछुआरों द्वारा लगाए जाल जब्त कर लिया गया है। जाल लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। तटबंध के स्पर 6 के अपोजिट साइड में लाखों रुपए की लागत से इस बार जल संसाधन विभाग ने 700 मीटर के दायरे में सोल कटिंग का कार्य करवाया है।
ताकि पानी की धारा अपोजिट साइड में शिफ्ट हो और तटबंध पर दबाव न बने। लेकिन मछुआरों ने सोल कटिंग की जगह पर ही जाल लगा दिया था। इससे सिल्टेशन की समस्या बढ़ रही थी। बता दें कि इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध पर इस बार 14 करोड़ की लागत से कटावरोधी काम हो रहा है। स्पर 6 संवेदनशील है। जहां पर गंगा का रुख अपोजिट साइड में मोड़ने के लिए सोल कटिंग करवाया था। 18 जून के अंक में दैनिक भास्कर ने इसे प्रमुखता से छापा था।