
नवगछिया : प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत में खासकर छात्रों को उच्च विद्यालय नामांकन के लिए दूसरे पंचायत के स्कूलों पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा। पंचायत में छात्रों के लिए उच्च और उच्चतर स्कूल न होने के कारण आठवीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों को बड़ी परेशानी का सामाना करना पड़ता था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!क्योंकि पंचायत में कन्या प्लस टू स्कूल तो है। लेकिन छात्रों के लिए हाईस्कूल नहीं था। इस समस्या पर क्षेत्रीय विधायक ई. शैंलेंद्र ने साकारत्मक पहल करते हुए मंगलवार को पटना में राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर अवगत कराया और आवेदन सौंपा।
शिक्षा मंत्री के द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए भागलपुर डीएम और डीईओ को मवि सोनवर्षा दियारा को प्रोन्नत कर प्लस टू करने का निर्देश दिया गया। अब जल्द ही स्कूल में प्लस टू की व्यवस्था के साथ पठन-पाठन का संचालन होने लगेगा। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।