नवगछिया : नहाय-खाय (कद्दू-भात) के साथ मंगलवार से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। पहले दिन व्रतियों ने गंगा में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद के रूप में कद्दू-भात ग्रहण किया। पूजन सामाग्री से नवगछिया बाजार पट चुका है। जगह-जगह दुकानें लगाकर छठ पूजा की सामग्री बेची जा रही है। बुधवार से व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। वहीं, छठ पूजा के अवसर पर उस्मानपुर-मिरजाफरी के मध्य बिंदु पर स्थित कलबलिया धार किनारे स्थापित जिले के इकलौते सूर्य मंदिर में भव्य मेला का आयोजन होगा।

इस अवसर पर रामधुन, दंगल, क्वीज एवं रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। छठ पूजा मेला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों के पहलवान आ रहे हैं। जो आठ नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में अपना-अपना दांव-पेंच अजमाएंगे। बाहर से आने वालों पहलवानों के लिए रहने-खाने का व्यवस्था आयोजन कमेटी की ओर से किया गया है।

वहीं, आयोजन को लेकर चल रही तैयारियां को अंतिम रूप देने में आयोजन कमेटी पूरी ताकत झोंक दी है। इधर, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर होने वाले तमाम आयोजनों का सफलतापूर्वक समापन के लिए प्रशासनिक स्तर से भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई। हर हाल में मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निगरानी के लिए पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की कैद में रहेगा।