नवगछिया । खरीक प्रखंड के चोरहर पंचायत के चोरहर गांव स्थित मैदान पर गुरुवार को तीन दिवसीय 16 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन पंचायत के मुखिया पुत्र सह समाजसेवी ब्रजेश कुमार ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन मैच सुराहा और चोरहर बी टीम के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुराहा की टीम 10, ओवर में 149 रनों पर ऑलआउट हो गई। रनों का पीछा करने उतरी चोरहर बी टीम 7 ओवर में मात्र 27 रनों पर ही ऑलआउट होकर 122 रनों से मैच हार गई।