रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के उसरहिया बोचाहि धार में मिले सिर कटी लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव को नरहरि मंडल को सौंप दिया गया। नरहरि मंडल ने शव की शिनाख्त अपनी पुत्री एकता कुमारी के रूप में की थी। नरहरि की छोटी बेटी सुलोचना ने भी शव की शिनाख्त की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का 11 जुलाई को अपहरण हो गया था जिसकी प्रथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कराई गई थी। अपहरण में पड़ोसी युवक को आरोपी बनाया गया था लेकिन उसकी अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। डॉग घूमने फिरने का बाद सूंघते हुए नरहरि मंडल के घर पर जाकर बैठ गया जिससे हॉरर किलिंग के मामले से इनकार नहीं किया जा सकता है।

नरहरि मंडल ने बताया कि पड़ोसी युवक उसकी बेटी का अपहरण कर लिया था। उसी ने बेटी की हत्या की है। वहीं गांव में इस बात की चर्चा है कि लड़की को उसके परिवार वालों ने ही हत्या कर दी है और लड़के को फंसाने के लिए केस कर दिया है। शुक्रवार को रंगरा ओपी प्रभारी राजेश राम ने घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि डीएनए की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।