नवगछिया : खरीक प्रखंड के कोसी पार बसे सिंहकुंड के जिलेबियामोड़, छड़्ड़ापट्टी और सिमतरला टोला समेत अन्य कई जगहों पर कोसी नदी का भीषण कटाव जारी है। लगातार लोगों की जमीन और घर कटकर नदी में समा रहा है।

सोमवार को जिलेबियामोड़ टोला निवासी रामकृष्ण मेहता और दिनेश मेहता का घर कट कर नदी में समा गया। जबकि, कई लोगों ने सुरक्षा के मद्देनजर खुद ही अपना घर तोड़ कर हटा लिया।

इस वर्ष अब तक 23 लोगों के घर कोसी में विलीन हो चुके हैं। वहीं पीड़ितों का कहना है कि अत बक एक भी पीड़ित परिवार को प्लास्टिक शीट छोड़ कर किसी भी प्रकार की कोई सरकारी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा सकी है। ग्रामीण सूरज सिंह राजपूत, उमेश ठाकुर, लक्ष्मण साह, जवाहर यादव आदि ने बताया कि दिनों-दिन कटाव की रफ्तार तेज ही होती जा रही है। कोसी नदी गांव की ओर बढ़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बचाव कार्य नाकाफी है जल्द ही कटाव रोकने के लिए अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जल्द ही इस गांव का नामोनिशान मिट जाएगा।