नवगछिया । रंगरा थाना के मुरली में ससुराल आये दामाद को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। आमापुर पीरपैंती निवासी जख्मी राहुल कुमार को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसके परिजन भी अस्पताल आए थे। घायल ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी मुरली में छोटी कुमारी से हुई थी। वह मुंबई में टेक्नीशियन का काम करता है।

उसकी पत्नी 10 दिन पूर्व घर से भागकर मायके आ गई थी। पत्नी को ले जाने के लिए मुरली आया था। वहीं पर पत्नी की शिकायत पर उसके भाई किशोरी सिंह एवं बबलू कुमार ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया है।