
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। अनुमंडल में एक लाख आठ हजार प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें कुछ लोगों के बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण कंपनी ने सात हजार 540 प्रीपेड मीटर को डिस्कनेक्ट कर दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बिजली कंपनी के कार्यपालक पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि 11 टीम अलग-अलग इलाके में उपभोक्ताओं के घर जाकर प्रीपेड मीटर की जांच करेंगी, जो लोग अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी।
अब तक 63 हजार 130 प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 16 हजार 369 उपभोक्ताओं ने एक अप्रैल 2024 से बिल जमा नहीं किया है। उनकी बिजली काटी जाएगी। इन उपभोक्ताओं के पास 48 करोड़ 13 लाख रुपए बकाया है।