नवगछिया :बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर गांव के पास स्थित घटोरा झील अब सर्दियों में विदेशी मेहमानों की चहक से गुलजार होने लगा है। अब तक झील में 36 प्रजाति के विदेशी मेहमान जल कीड़ा करने के लिए पधार चुके हैं। इनकी अवागमन की जानकारी पर वन विभाग के डीएफओ खुद पहुंची और मेहमानों की गिनती कराई। 

यह गिनती एशियन वाटर बर्ड सेंसस के तहत कराई जा रही है। मौके पर पहुंची डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर डीएफओ श्वेता कुमारी ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ विदेशों से और भी पक्षियों के आवागमन होंगे। 

उन्होंने स्थानीय निवासियों से पक्षियों को मेहमान की तरह सेवा करने की ताकीद की। डीएफओ ने कहा कि झील में जैव विविधता बनाए रखना महत्वपूर्ण है। इस मौके पर पक्षी विशेषज्ञ दीपक कुमार, राजीव कुमार, पंचायत प्रतिनिधि अजय कुमार, नवगछिया रेंजर पीएन सिंह, वनरक्षी अमन कुमार मौजूद रहे।