नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के धरहरा के बेरोजगार सौरभ सिंह को साढ़े चार करोड़ के ट्रांजेक्शन को लेकर आयकर विभाग 54 लाख रुपये का पेनॉल्टी भेज दिया. सौरभ कुमार ने बताया कि भागलपुर एसआईएस कंपनी में 15 हजार रुपये की नौकरी करते थे. मेरा काम बैंक से रुपये निकाल कर एटीएम में लोड करना था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मेरा खाता पंजाब नेशनल बैंक में था. एसआईएस के कंपनी के खाते से बैंक से रुपये का उठाव किया जाता है. बैंक से रुपये उठाव के समय हम लोगों से पेन कार्ड लिया जाता था. वर्ष 2011 में नौकरी ज्वाइन किया था. वर्ष 2014 में नौकरी छोड़ दिया. तब से घर पर ही रह कर खेती करता हूं. घर पर पांच बीघा खेत है. वर्ष 2024 आयकर विभाग ने मेल किया था. उस समय ध्यान नहीं दिया. 20 मई को आयकर विभाग से नोटिस घर पर आया, जिसमें लिखा है कि आपने साढ़े चार करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया है.

54 लाख रुपये पेनॉल्टी लगाया गया है. आप पेनॉल्टी का रुपये जमा कीजिए, वर्ना आपके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में बैंक से संपर्क कर जानकारी दी. जिस खाता से ट्रांजेक्शन हुआ वह खाता मेरा नहीं है. वह खाता एसआईएस कंपनी के नाम से है. इस संबंध में आयकर विभाग को आन लाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाया हूं. अपने खाते की विवरणी आयकर विभाग को भेजी है.