नवगछिया :- अनुमंडल अन्तर्गत सुप्रसिद्ध शिर्डी साईंनाथ दरबार में श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार को आयोजित साईंनगर सहौरा में भव्य कृष्ण जन्माष्टमी पर खासा उत्साह रहा श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से सतसंग भजन में शामिल हुए कृष्ण लीलाओं व भक्ति संगीत के रशपान से भक्त सराबोर हो गया संध्या के समय महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद शलैश कुमार उर्फ बुलो मंडल शामिल हुए शिर्डी साईंनाथ दरबार का दर्शन किया अमन चैन खुशहाली की मंगलकामना किया एंव श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के समाजिक कार्य के कर्तव्यनिष्ठा की सराहना किया
इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद में भाग लिया वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा की भगवान श्रीकृष्ण का सभी अवतरों में सर्वोच्च स्थान है वे देश, धर्म और संप्रदाय से उपर उठकर सर्वमान्य महापुरुष हैं वे विष्णु के आठवें अवतार है श्रीकृष्ण 14 विद्या और 16 आध्यात्मिक और 64 सांसारिक कलाओं में पारंगत थे वे भक्तो के बीच भगवान नहीं, प्रेमी और सखा के रुप में स्थापित किया
इस दौरान ग्रामीणों ने शिर्डी साईंनाथ दरबार के सौंदर्यीकरण को बढावा देने के साथ पर्यटक स्थल के तौर पर प्रवेश द्वार व हाईमाश लाईट की मांग किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शलैश कुमार उर्फ बुलो मंडल, श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, उपाध्यक्ष कान्तेश उर्फ टीनू यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद , संतमंत के लडडू बाबा, शशि प्रसाद, शिक्षाविद् संजीव यादव, नंदु यादव, विष्णुदेव यादव, विलाश यादव,प्रिंस कुमार, गोरव कुमार सहित मौजूद रहे