बिहपुर । झंडापुर बाजार में बिचली काली मंदिर के पूरब स्थित भगवती साड़ी सेंटर में शनिवार की रात लगभग दो बजे एक चोर दुकान के पीछे शटर व ग्रिल काटकर दुकान के अंदर घुसा और दुकान अंदर चोरी करने के प्रयास किया।
दुकान की ऊपरी मंजिल पर सोए दुकानदार के जगने पर चोर फरार हो गया। उसका चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया। उस समय बंद दुकान के बाहर सांस्कृतिक कार्यकम का चल रहा था।
दुकानदार महेश साह ने इसको लेकर रविवार की सुबह थाना में आवेदन भी दिया है। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।