बिहपुर । बिहपुर प्रखंड अंतर्गत धर्मपुरत्ती पंचायत के वार्ड नंबर आठ नन्हकार में रविवार की सुबह में सांड ने वृद्ध पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें 90 वर्षीय वृद्ध कृष्णदेव चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पंचायत की मुखिया पिंकी देवी व वार्ड सदस्य नीलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सांड ने पिछले छह माह में आधा दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है।

मुखिया ने सांड से मुक्ति दिलाने के लिए सक्षम पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि सांड के भय से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं मुखिया और वार्ड सदस्य के साथ साथ ग्रामीण प्रकाश चौधरी, सोना सिंह, मदन चौधरी, ललन चौधरी, राम कुमार सिंह और प्रकाश रविदास आदि ने भी अधिकारियों गांव में खतरा बन चुके

आवारा सांड को गांव से कहीं अन्यत्र व दूर ले जाने की मांग की है। छह माह पूर्व ही गांव के ही संतोष सिंह भी इसी सांड के हमले में घायल हुए थे। जिनकी पटना में गहन इलाज के बाद जान बच पाई थी।