
नवगछिया में रामनवमी के अवसर पर साईंनगर सहौरा में श्री शिर्डी साईंनाथ दरबार को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर परिसर को फूलों और दीपों से सजाने से भक्तिमय माहौल बना। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सत्संग और भजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लड्डू बाबा ने कहा कि जीवन अनमोल है, और सच्ची भक्ति गुरु और माता-पिता की सेवा में है। समिति के अध्यक्ष शुभम यादव ने भगवान राम के आदर्शों की चर्चा की, जबकि कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने साईं बाबा के मानवता संदेश का उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान, समिति ने नए मंदिर में साईंनाथ की प्रतिमा स्थापना के लिए लोगों से सहयोग मांगा।.