नवगछिया सहित आसपास के रंगरा, इस्माईलपुर और गोपालपुर प्रखंडों में लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस  अवसर पर श्रद्धालु ने अस्ताचल एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया।

नवगछिया बाजार के गोपाल गोशाला में बने कृत्रिम छठ घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी आईएएस गरिमा लोहिया एवं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार श्रद्धालुओं की सहायता में लगे रहे।

वहीं शहर में भी बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने छतों पर छठ पर्व मनाया। एसडीओ आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह, एसपी पूरण कुमार झा ने लगातार भ्रमणशील होकर घाटों का जायजा लिया।