नवगछिया के रंगरा थाना की पुलिस ने गोड्डा से आ रही एक सफेद पिकअप गाड़ी में से 457.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की। यह कार्रवाई मद्य निषेध इकाई पटना से मिली सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस ने मुरली चौक के पास वाहन की जांच के दौरान 53 कार्टून शराब के साथ पिकअप चालक गोलू कुमार को गिरफ्तार किया। इस मामले में रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है और पुलिस जांच जारी है।
- सूचना का स्रोत: मद्य निषेध इकाई पटना से गोड्डा से अवैध शराब की सूचना मिली।
- जांच प्रक्रिया: रंगरा थाना पुलिस ने मुरली चौक के पास वाहन जांच शुरू की।
- बरामदगी: पिकअप से 53 कार्टून, कुल 457.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
- गिरफ्तारी: पिकअप चालक गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई।