नारायणपुर :बिहपुर प्रखंड की बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड 6 में कुछ जगहों पर जलभराव और गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। मोहल्लों में अभी तक पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी हो रही है।
बच्चे, महिलाएं, वृद्ध, युवा सभी कीचड़युक्त पानी से गुजरकर आने-जाने को मजबूर हैं। गंदे पानी के बीच से गुजरने वाले लोगो के पांव में बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। गंदा पानी में वैक्टीरिया अधिक पनपते हैं, जो पानी व खाद्य पदार्थों को दूषित कर शरीर को बीमार करते हैं। दूषित पानी से मलेरिया, हैजा, चिकनगुनिया, डेंगू, डायरिया जैसे गंभीर बीमारी होने की चिंता लोगों को सता रही है।
ग्रामीण ओसमान राइन, जल्लो राइन, गफ्फार राइन, नौशाद राइन, मोइन राइन शराफत राइन, बौकू राइन, मज्जो राइन, राइन राइन, रईस राइन ने बताया कि टेढ़ी बाजार के शराफत चौक से जिला परिषद सदस्य मोईन राइन के घर तक जलजमाव है। बिना बारिश भी इस सड़क पर बारहों माह करीब एक फीट तक पानी जमा रहता है।
ग्रामीणों ने नवगछिया एसडीओ से समस्या के समाधान को लेकर गुहार लगाई है। वहीं बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने कहा, इस मामले की जानकारी नहीं थी। मुखिया को समस्या के समाधान के लिए कहा जाएगा।